Spread the love

प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने कसी कमर; आन्दोलन के लिए बनाई कमेटी . . .

Advertisements
Advertisements

रायकेला SANJAY। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुड़िया पंचायत के मसलवा ग्राम में स्थापित डीडी स्टील कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषित धुआं के खिलाफ पांच पंचायतों के ग्रामीणों व मुखिया ने रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोलाबीरा फुटबाल मैदान में ग्राम प्रधान सुशेन महतो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक में कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने पर रोक लगाने के लिए विचार विमर्श किया गया। समाजसेवी मो. जुबेर ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ आन्दोलन करने की चेतावनी देते हुए एक कमेटी का गठन किया। उक्त कमेटी के नेतृत्व में पांच पंचायतों की जनसंख्या को प्रदूषण मुक्त वातावरण में सांस लेने के लिए आन्दोलन को रुपरेखा तैयार की गई। जिसके तहत कंपनी पहले जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल व संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कंपनी प्रबंधन को प्रदूषण रहित वातावरण बनाने के लिए दबाव बनाया जाएगा। अगर कंपनी ने प्रदूषण को कम नहीं किया तो फिर अगली रुपरेखा तैयार की जाएगी। समाजसेवी मो. जुबेर ने बताया कि कंपनी द्वारा चिमनी के माध्यम से जो प्रदूषण छोड़ा जा रहा है उसके कारण सांस लेना भी मुश्किल है। तालाब, नदी नाले का पानी भी प्रदूषित हो गया है। ग्रामीण अपने घर के बाहर कपड़े तक नहीं सुखा सकते। शाम तक कपड़े ही काले हो जा रहे हैं।


नई कमेटी में शामिल किया गया इनको:-
सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक सुशेन महतो, अध्यक्ष रविन्द्र मंडल, महासचिव सुशेन मार्डी, सचिव मो. करीम, कृष्ण कुमार, अशोक महतो, जाबिर हुसैन, जयप्रकाश महतो, मो. जुबेर , उपाध्यक्ष शेख तैयब अली, मनोहर महतो, अनुशासन शंभू मंडल, अजिमुद्दीन, नरसिंह महतो, दुलाल दास, जहांगिर आलम, रास बिहारी महतो, कोषाध्यक्ष अनादि महतो, प्रेमचंद महतो आदि शामिल है।

Advertisements

You missed