Spread the love

बिरसा स्टेडियम में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,

समाजसेवी जलेश कवि ने किया उदघाटन…

सरायकेला Sanjay : बीवीसी क्लब सरायकेला के तत्वाधान में स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को एक दिवसीय फ्लड लाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन समाजसेवी सह पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जलेश कवि ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद ₹5000 व ट्राफी तथा उपविजेता को नगद ₹3000 व ट्राफी दिया जाएगा. उक्त टूर्नामेंट में सरायकेला सहित कांड्रा, सीनी, राजनगर, राजखरसवां तथा चाईबासा की टीम ने हिस्सा लिया. मौके पर बीवीसी क्लब के राजेश, राजीव, बबलू, अतुल, अभिषेक, शुभम, महाराज, चिंटू, राजू तथा रोहित सहित बाकी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed