शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन पर शोक की लहर; शोक सभा के बाद विद्यालय संचालन हुए स्थगित . . .
सरायकेला। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के कार्यालय एवं स्कूलों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद विभागीय निर्देश प्राप्त होने के साथ ही विद्यालयों में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी नम आंखों से शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किए। शोक सभा के पश्चात विद्यालय संचालन स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के कार्यालयों प्रखंड संसाधन केंद्रों में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसके बाद कार्यालय कार्य स्थगित रखे गए।
