Spread the love

सीनी वर्कशॉप का विस्तार के साथ महालिमोरुप रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाई जाए…..

— स्थानीय लोगो ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को सौंपा।

सरायकेला SANJAY: जनजातीय मामलो के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को स्थानीय लोगो ने हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपकर सीनी रेलवे वर्कशॉप का विस्तार के साथ वर्क लोड बढ़ाने व महालिमोरुप रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री के रेलवे विभाग के सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान के नेतृत्व में लोगो ने मांग पत्र सौंपा। जिसमें महालिमोरुप रेलवे स्टेशन में श्री सीमेंट के गुड्स ट्रैन खड़ी रहने से लोगो को प्लेटफॉ़र्म जाने के लिए ट्रैन के नीचे से गुजरना पड़ता है जिसको लेकर फुटओवर ब्रीज बनाने की मांग की गयी। मुरुप स्थित आउटर रेलवे फाटक हमेशा बंद रहने से लोगो को भारी परेशानी हो रही है जहां अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण किया जाए। कोरोना काल के बाद से पैसेंजर ट्रैनो के बढ़े किराया को घटाया जाए। महालिमोरुप रेलवे स्टेशन में साफ सफाई के साथ यात्री सुविधा बढ़ाते हुए स्टेशन का नाम ओड़िया भाषा में लिखने की मांग की गई है। इधर,जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार ने जनजातीय मामलो के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंपकर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की रेल से जुड़े विभिन्न समस्याओं का निदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा बड़ाबांबो, राजखरसावां, महालीमरूप व सीनी क्षेत्र के हजारों मजदूर प्रतिदिन मजदूरी के लिए गम्हरिया व आदित्यपुर चक्रधरपुर टाटा लोकल ट्रैन से जाते है लेकिन उक्त ट्रैन में बोगी संख्या कम होने से मजदूरो को जान जोखिम में डालकर लटक कर सफर करना पड़ता है। इसलिए आम लोगो के साथ मजदूरो के सुविधा के लिए उक्त ट्रैन में बोगी संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावे महालीमुरूप स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज बनाने, सीनी आरपीएफ बैरेक से उलीडीह ग्राम तक नई सड़क का निर्माण करने, रेलवे इंजीनियरिंग वर्क शॉप सीनी में आधुनिकीकरण और वर्क लोड बढ़ाये जाने की अनुशंसा प्रदान करने, रेलवे इंजीनियरिंग वर्क शॉप सीनी गेट में एटीएम की व्यवस्था करने, टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने, चक्रधरपुर से रांची तक एक मेनू ट्रेन भाया सीनी होते हुये परिचालन करने व सीनी स्टेशन में कोच पोजीशन जानने के लिए डिस्पले बोर्ड स्थापित करने समेत अन्य मांगो को पूरा करने की मांग की गई है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed