Spread the love

सरायकेला में गर्मी के शुरु होते ही बिजली की आंख मिचौली

शुरु, 12 से 15 घंटा मिल रही बिजली…

 

सरायकेला: सरायकेला ,सीनी एवं आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के शुरु होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरु हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में 24 घंटे में मात्र 12 से 15 घंटा बिजली आपूर्ति हो रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इससे भी कम बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

Advertisements
Advertisements

बिजली गुल की समस्या से छात्रों का पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। वहीं बिजली संचालित उपकरणों के बंद होने से उद्योग धंधों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्मॉल इंडस्ट्री एवं घरेलू व्यापारियों को बिजली संचालित कार्यों में काफी परेशानी हो रही है, और उन्हें घाटा सहना पड़ रहा है। लगातार ऐसी स्थिति बनी रही तो ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं द्वारा जल्द ही बिजली आपूर्ति कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।

बिजली उपभोक्ता सुमंतो दास ने कहा कि लगातार पावर कट रहने से उनका काम धंधा काफी प्रभावित हो रही है । प्राइवेट संस्थानों में बिजली के किल्लत के कारण घाटा सहना पड़ रहा है। विभाग इस ओर ध्यान दें। तथा गर्मी में बिजली आपूर्ति को निर्बाध रूप से पूरा करें।
बिजली उपभोक्ता अजीत कुमार महाराणा ने कहा कि नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। शाम ढलते के साथ बिजली गुल हो जाती है। तथा घंटों इंतजार करने पर भी बिजली के दर्शन नहीं होती है। दोपहर में भी अत्यधिक गर्मी के समय बिजली गुल हो जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Advertisements

You missed