Spread the love

ई-कोर्ट सर्विस को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन।

सरायकेेला। जिला व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में अधिवक्ताओं तथा कर्मियों को “ई -कोर्ट सर्विस” के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर आकाश कुमार एवं बार एसोसिएशन के महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी द्वारा ई -कोर्ट सर्विस के बारे में पर्याप्त जानकारी दी गई। सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के निगरानी में प्रत्येक जिलों में अधिवक्ताओं तथा न्यायिक कर्मियों को ई- कोर्ट सर्विस के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में कोऑर्डिनेटर के रूप में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज वन अमित शेखर के उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर आकाश कुमार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी द्वारा डिजिटल सेवा के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के जरिए न्यायिक सेवा के डिजिटल स्वरूप की जानकारी आम लोगों को दी जाने के संबंध में बताया गया। ताकि सभी लोगों को अपने मोबाइल पर घर बैठे ही केस की डेट, केस का स्टेटस एवं ऑर्डर इत्यादि के बारे में जानकारी मिल सके। कार्यशाला कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट ओम प्रकाश सहित अधिवक्ता तपन मालाकार, जलेश कवि, घनश्याम, अंबिका चरण पानी, अधिवक्ता नैना पहाड़ी तथा न्यायिक कर्मियों में बाबू, मुरली, सुभाष, रवि नारायण ,प्रदीप, इंद्र एवं कार्तिक समेत कई न्यायिक कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed