जिला चाइल्डलाइन द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस
मनाया गया……
सरायकेला। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां के तत्वाधान सरायकेला प्रखंड के दूधी गांव में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी बच्चों के बीच बिस्किट का वितरण भी किया गया। मौके पर चाइल्डलाइन की टीम मेंबर विकास दारोगा ने बताया कि नस्ल, वर्ग, लिंग, धर्म एवं संस्कृति भेदभाव तथा बेरोजगारी से जुड़ी समस्याओं का हल करना विश्व सामाजिक न्याय दिवस का मुख्य उद्देश्य है। उपस्थित बच्चों को शिक्षा का महत्व और भेदभाव नहीं करने जैसी चीजों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कहा गया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव किया जाता है तो वे राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल करके सहायता ले सकते हैं। 1098 प्रत्येक दिन रात दिन की 24 घंटे आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है।
जो बच्चों के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के टीम मेंबर लक्ष्मी मुर्मू, तेजस्विनी प्रोजेक्ट की सीसी ममता बेहरा, वाइएफ चांदमनी महतो एवं डीएलएसए के पैरा लीगल वालंटियर बिट्टू प्रजापति उपस्थित रहे।