Spread the love

जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने मल्टी विलेज स्कीम के तहत इंटेक वेल निर्माण का किया शुभारंभ . . .

सरायकेला। गांवों में पेयजल की सुलभ उपलब्धता को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने मल्टी विलेज स्कीम के तहत बनने वाले इंटेक वेल निर्माण का विधिवत नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। मौके पर गांव के नायके पुजारी द्वारा पूजा अर्चना कर मंगल प्रार्थना की गई। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कुम पंचायत के मुड़कुम गांव स्थित खरकाई नदी में मल्टी विलेज स्कीम के अंतर्गत इंटेक वेल का निर्माण कराया जा रहा है। 84 करोड़ की लागत से बनने वाली इंटेक वेल के माध्यम से सरायकेला प्रखंड के दो पंचायत मुड़कुम एवं छोटा दावना पंचायत के सभी गांव में नल के द्वारा जल को पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही योजना से राजनगर प्रखंड के भी 5 पंचायत आच्छादित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जन जन तक विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर समर्पित भाव से कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। जो मूल जमीनी विकास के रूप में नजर आ रही है। इसी के तहत बहुत ही जल्द पठानमारा पंचायत में भी मल्टी विलेज स्कीम योजना चालू होगी। जिससे गोविंदपुर पंचायत एवं पांड्रा पंचायत के सभी गांवों को नल से जल पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर पीएचइडी के सहायक अभियंता मांगीलाल गिलुवा, जूनियर इंजीनियर एवं कार्य आवंटित किए गए संजय कुमार शर्मा इंजीकोन प्राइवेट लिमिटेड के साइड इंजीनियर मुकेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements