श्री श्याम वार्षिक महोत्सव को लेकर हुआ भूमि पूजन; 12 को निकलेगा भव्य निशान
एवं शोभा यात्रा।
सरायकेला। श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला के तत्वाधान आगामी 12 फरवरी को श्री श्याम वार्षिक महोत्सव एक शाम लखदातार के नाम का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर सोमवार को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पंडित ब्रज मोहन शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया गया।
मौके पर उपस्थित श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला के संरक्षक राजेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार चौधरी, संतोष चौधरी, सीतारामजी अरुण सेकसरिया, सत्यनारायण अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनकराज गोयल, सचिव शंभूनाथ अग्रवाल, सह-सचिव विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, सक्रिय सदस्य रतन चौधरी, राहुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, मोहन सेकसरिया एवं आशीष अग्रवाल ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को प्रातः 9:11 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भव्य निशान एवं शोभायात्रा बिरसा मुंडा स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
मुख्य आयोजन स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम में इस अवसर पर भव्य दरबार, श्याम रसोई, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति एवं छप्पन भोग सहित भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। शाम के समय एक शाम लखदातार के नाम दीवाने श्याम के का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जयपुर की उमा लहरी, चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल एवं टाटानगर के अनुभव अग्रवाल सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति की जाएगी।