Spread the love

झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर काशी साहू कॉलेज सरायकेला में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन; बतौर मुख्य अतिथि मंत्री चम्पाई सोरेन हुए उपस्थित।

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर जिलेवासियों को मंत्री चंपाई सोरेन ने दी बधाई।
भगवान बिरसा मुंडा के तैलीय चित्र पर मंत्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने माल्यार्पण कर किया नमन।

सरायकेला : SANJAY

झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर काशी साहू कॉलेज सभागार सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखंड सरकार के मंत्री चम्पाई सोरेन उपस्थित हुए। मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पहले मंत्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री चंपाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रचलित कर किया गया। राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने सर्वप्रथम समस्त जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हैं। साथ ही आज राज्य का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि राज्य को बने 23 वर्ष हो गया है। राज्य अब विकास की पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य सोना का चिड़िया है। यंहा के कोयला/लोहा/पत्थर समेत विभिन्न लौह अयस्क पदार्थो से देश की विकास को गति मिलता है। आगे उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतू विभिन्न योजनाओं का चयन तथा सुगमता से लाभ प्रदान करने हेतू प्रत्येक वर्ष आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित की जा रही है। ताकि बिना कार्यालय का चक्कर लगाए सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सहुलियत को देखते हुए पूर्व की सभी बाध्यता समाप्त कर सर्वजन पेंशन योजना तथा किशोरियों के शिक्षा उनके सशक्तिकरण हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं संचालित कर रही हैं। साथ ही सभी इच्छुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गांव परिवार के विकास हेतू राज्य में स्थित विभिन्न उद्योग संस्थान में नियोजन नियमावली अधिनियम के तहत 75% युवाओं का नियोजन सुनिश्चित करने जैसी योजना संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योग्य परिवार को वन पट्टा, तीन कमरा वाला अबुआ आवास योजना का लाभ, राज्य के इच्छुक युवाओं को शिक्षा हेतू योजना का प्रावधान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतू विभिन्न योजना संचालित कर रही है ताकि शहर के साथ गांव का विकास और राज्य का विकास हो सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराइ, इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो तथा जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अपने-अपने मंतव्य साझा करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर बल दिया तथा जिले वासियों को राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा एंटी-ड्रग नारकोटिक कैंपेन के तहत बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा तथा डीपीएम जेएसएलपीएस को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से आगामी माह हेतू तैयार किया गया एंटी ड्रग नारकोटिक कैलेंडर का सामूहिक रूप से लोकार्पण किया गया तथा जागरूकता वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण:-
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा 81 योजनाओं (11,08,53,074 cr रुपए लागत) का उद्घाटन तथा कुल 277 योजनाओं (72, 11, 37, 910 cr की लागत) का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं आपदा विभाग अंतर्गत वज्रपात एवं सड़क दुर्घटना, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अंतर्गत मनरेगा/बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, जेएसएलपीएस अंतर्गत कैश क्रेडिट लिकेज/फूलों झानों आशीर्वाद योजना/नेशनल और इकोनामिक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/जोहार परियोजना, कृषि विभाग अंतर्गत NFSM, पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना/बतख चूजा वितरण योजना, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना/दिव्यांग यंत्र उपकरण वितरण तथा समेकित जनजाति विकास अभिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना/मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया गया।

Advertisements

You missed