विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीडीजे ने पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश . . .
सरायकेला संजय
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर व्यवहार न्यायालय सरायकेला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा पौधारोपण कर हरियाली एवं स्वच्छ तथा स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर फैमिली जज राजीव कुमार सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय कंकन पट्टादार द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
मौके पर अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, रेंजर शशि प्रकाश रंजन, वनपाल सूनिल महतो एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में लोगों के मध्य जागरूकता अति आवश्यक है तथा पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाया जाना चाहिए। पुनः प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश के आवास पर भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया।
Related posts:
