दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का हुआ समापन . . .
सरायकेला : SANJAY
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वावधान आयोजित की जा रही 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण कक्षा में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मौके पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी और अनुभवों का उपयोग कर स्वरोजगार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर संस्थान की निदेशक निशा रानी किड़ो, संकाय सदस्य शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो, सुरेंद्र महतो एवं गुरुचरण महतो सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
