Spread the love

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन  . . .

सरायकेला   संजय

ऑटो क्लस्टर आदित्यपुर स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखंड प्रमुख, JSLPS के सभी DMs, BPMs, BLFCs, CCs, BPs, TSO एवं अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक मदन नायडू के द्वारा आयोजन के सफलता में विशिष्ट योगदान दिया गया। तथा प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसी रिप्रेजेन्टेटिव की भागीदारी को सुनिश्चित किए।

राज्य कार्यालय से आये हुए कंसल्टेन्स JSLPS विकास कुमार के साथ नवनीत कुमार जिला समन्वयक के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में Candidate Selection, Candidate Placement, Training Centers establishment, Centor SOP, Internal & External Assessment of candidate, Migration Support Centor for candidate support during Placement, Candidate Mobilization & their enrollment, Different-Different trades in Jharkhand, DDU-GKY awairness program के सम्बन्धित में पावर पॉइंट प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी साझा कई गई। कार्यक्रम के दौरान सरायकेला-खरसावां जिला के सभी उपस्थित 7 प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसीज द्वारा उनके ट्रेनिंग सेंटर का संचालन, ट्रेड एवं प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दे नामांकन लेने हेतु सभी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

वही दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत चयनित लाभुक एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मिशन सोय , पूजा तांती, दीपाली कुमारी तथा दुर्गा महतो के द्वारा अपनी सफलता की कहानी बताई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार के प्रमुख योजनाओं में से एक योजना है, इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्वरोजगार जोड़ने की ओर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत 18 साल से 35 साल तक के महिला या पुरुष को विभिन्न क्षेत्र में 3 महीने से लेकर 1 साल तक के उन्हें गारंटी के साथ रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत पिछला साल 356 युवा युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ा गया था। इस वर्ष 630 का लक्ष्य है पर इससे अधिक बच्चों को रोजगार से जोड़ने हेतु कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में 16 एजेंसी कार्य करने के लिए तैयार है जल्द ही सभी प्रखंडों में इच्छुक छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की जाएगी ताकि उनके स्वेच्छा से आवश्यकता अनुसार उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक महिलाएं जो रोजगार या स्वरोजगार से जुड़ना चाहती हैं वह आगे आकर इस योजना का लाभ लें और दूसरों को भी इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जगरुक कर जोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडो में लक्ष्य निर्धारित कर ड्राप आउट हो चुके छात्र छात्राओं को योजना से जोड़ें और सभी ड्राप आउट बच्चों को मोबिलइजेशन के माध्यम से इंटरेस्ट जगाया जाय और सभी ट्रेड्स की विस्तृत जानकारी उनको प्रदान की जाय, जिससे कि उनके अंदर इंटरेस्ट पैदा कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण स्तर के लड़के और लड़कियों को लक्षित किया जाय जिन्हे रोजगार की अति आवश्यकता हैं और उन्हे रोजगार मुहैया करवाया जाय। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहे कि सभी जन प्रतिनिधि और जिला और प्रखंड के स्तर के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि अपने अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण स्तर के बच्चों को जोड़ सके और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Advertisements

You missed