Spread the love

स्वच्छोत्सव-2023 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन…

सरायकेला Sanjay । स्वच्छोत्सव-2023 को लेकर नगर पंचायत सरायकेला के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार 8 मार्च से 30 मार्च तक शहरी क्षेत्र में मनाए जा रहे स्वच्छोत्सव-2023 के तहत साफ सफाई एवं संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही साथ सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक एवं कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा महिलाओं से अनुरोध किया गया कि वार्ड स्तर पर अपने स्तर से साफ सफाई का उचित अनुश्रवण कर स्वच्छोत्सव-2023 को सफल बनाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें।

कार्यशाला में स्वच्छोत्सव-2023 में मुख्य रूप से महिला आइकॉन अग्रणी स्वच्छता विन्स पुरस्कार 2023, स्वच्छता यात्रा, जीएफसी इनफ्लुएंसर्स नेटवर्क, स्वच्छ मसाल और स्वच्छता शपथ कुल 4 विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, वार्ड पार्षद सविता पटनायक, वार्ड पार्षद सपन कामिला, सामुदायिक संगठनकर्ता अनमोल कुमारी, सीएलटीसी सुबोध सोरेन, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

You missed

जमशेदपुर : यू पी का मुख्तार गैंग के शार्प शूटर हुआ जमशेदपुर में ढेर…