Spread the love

एक रात्रि नाईट सर्किल टूर्नामेंट-2024 का हुआ शुभारंभ . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब सरायकेला के तत्वावधान फ्लड लाइट क्रिकेट नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सरायकेला के समाजसेवी और पूर्व क्रिकेटर रहे जलेश कवि ने कांग्रेस नेता राज बागची के साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जलेश कवि ने बल्ले से हिट करते हुए उपस्थित खिलाड़ियों की हौसला औफजाई की।

मौके पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना ही आदर्श खिलाड़ी का लक्षण है। इस अवसर पर मौजूद आयोजक कमेटी के रितेश रथ, अजीत कवि, अभिषेक सिंहदेव, विशु कवि, शुभम दास एवं बबन सिंह ने बताया कि सरायकेला की कुल 10 टाइम टूर्नामेंट में भाग ले रही है। जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों के लिए पुरस्कार के साथ-साथ मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के लिए आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच एमजी क्लब सरायकेला और टर्निंग पॉइंट सरायकेला के बीच खेला गया।

Advertisements

You missed