Spread the love

पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित कार्य का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निरिक्षण; गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र मे सात पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर असंतोषजनक कार्य पर किया शो कॉज…

सरायकेला Sanjay। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने जिले के गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र की कुल 7 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्य के असंतोषजनक प्रगति को देखते हुए सभी पीडीएस दुकानदारों को शो कॉज करते हुए अगले दो दिन मे सुधारात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में सुधारात्मक प्रगति नहीं पाए जाने के उपरांत नियम संगत कारवाई की जाएगी। बताते चले कि पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा अंतर्गत संचालित कार्य में लापरवाही/कोताही बरतने के कारण जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कुल चार पीडीएस दुकानदारों को निलंबित किया जा चुका है। वही 217 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisements
Advertisements

You missed