Spread the love

व्यवहार न्यायालय सरायकेला में जलजमाव को रोकने संबंधी कार्य का पीडीजे ने किया मुआयना…

सरायकेला Sanjay। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा व्यवहार न्यायालय सरायकेला में चल रहे जलजमाव को रोकने संबंधी कार्य का मुआयना किया गया। इस दौरान भविष्य में जलजमाव की समस्या के संभावित जगहों को चिन्हित किया गया। तथा पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां भी जलजमाव हो रहा है या फिर जहां-जहां भी जलजमाव होने की संभावना है, उसके निराकरण की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाए। और कार्य को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। इस दौरान बार एसोसिएशन सरायकेला के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, अधिवक्ता भीम सिंह कुदादा सहित अन्य अधिवक्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed