16 सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने जिला समाहरणालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन; मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन . . .
सरायकेला संजय
फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले के पीडीएस दुकानदारों ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल संयोजक सह सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष फुलकांत झा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी पीडीएस दुकानदार सरकार की सारी योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान कर रहे हैं। बावजूद इसके ना उनको परिवार के भरण-पोषण योग्य पारिश्रमिक की प्राप्ति हो रही है।
बल्कि लाभुक नहीं पहुंचने की स्थिति में भी खाद्यान्न वितरण को लेकर अनावश्यक रूप से प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार यदि हमारी वाजिब मांगों को नहीं मानती है तो राज्य स्तर पर कुल सभी 25759 पीडीएस दुकानदार आंदोलन करते हुए दुकानें बंद कर देंगे। भाजपा नेत्री पीडीएस दुकानदार रितिका मुखी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पीडीएस दुकानदारों को एकता बनाए रखते हुए आंदोलन कर अपनी मांगों को सरकार से लेना है। मौके पर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष फुलकांत झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि 3 से 15 तारीख तक दुकानों में खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रति आवेदक 10 किलो खाद्यान्न राज्य सरकार के माध्यम से स्पेशल राशन के रूप में नि:शुल्क बांटे जाने का पारिश्रमिक दिया जाए, कोरोना काल में मारे गए दुकानदारों को कम से कम ₹1500000 मुआवजा के तौर पर दिया जाए, ₹1500000 का स्वास्थ्य बीमा कार्ड उपलब्ध कराया जाए, दुकानदारों के हित में अनुकंपा को बरकरार रखा जाए, पीएच कार्डधारी से तीन रुपया किलो वजन कराई एवं एएवाई कार्डधारी से ₹2 की मंजूरी दी जाए, सोना सोबरन धोती साड़ी लूंगी में प्रति पीस ₹2 की मार्जिन मनी दी जाए, किरासन तेल की कीमत पर लगाम लगाई जाए, वेट मशीन को लागू किया जाए, दुकानदारों को दुकान भाड़ा तथा ई पोस मशीन के रील का खर्चा सहित ₹5000 मासिक दिया जाए, दुकानदारों को कुशल श्रमिक के रूप में पारिश्रमिक भुगतान किया जाए, आकस्मिक निधन पर सरकार द्वारा परिवार को ₹300000 मानवीय आधार पर श्राद्ध कर्म के लिए दिया जाए, जिला 20 सूत्री बैठक में जिला अध्यक्ष तथा प्रखंड बीस सूत्री बैठक में प्रखंड अध्यक्ष को निश्चित रूप से आमंत्रित किया जाए, राज्य के सभी सफेद राशन कार्ड धारियों को भी अनाज उपलब्ध कराया जाए, फूड फॉर ऑल योजना के तहत सामान्य तबके के परिवार को ₹6-7 किलो के हिसाब से राशन उपलब्ध कराया जाए और पीएमजी का बकाया 2022-23 का अविलंब भुगतान कराया जाए। इस अवसर पर पीडीएस डीलरों में तापस मंडल, बन बिहारी साहू, विमल नायक, लालमोहन मुर्मू, गुरुचरण किस्कू, बद्रीनाथ माझी, श्यामा महिला समिति श्यामनगर कुकड़ू सहित जिलेभर से आए दर्जनों की संख्या में पीडीएस डीलर धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।