खेल के बिना व्यक्तित्व विकास अधूरा है : गणेश महाली…
सरायकेला Saraikela । गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सवेरा स्टार घागी द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू एव भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किये। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए गणेश महाली ने कहा कि खरसावां के विधायक खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को उचित मंच उपलब्ध कराने में नाकाम रहे है।
पिछले 8 साल से खरसावां को विकास के मामले में पीछे ढकेल कर रखा है। क्षेत्र की विकास के प्रति उनका हमेशा ही उदासीन रवैया रहा है वे सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं। अगर खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता पड़ती है, तो मैं हर संभव मदद करने को हमेशा तत्पर रहूँगा। उन्होंने कहा कि खेलों को जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए। अच्छा खेल स्वास्थ्यवर्धक भी होता है, व्यक्तित्व का आमूल विकास भी खेलों के बिना अधूरा है, सबसे महत्वपूर्ण बात है कि खेलों से महत्वपूर्ण खेल भावना पैदा होती है। आप खेल के मैदान में जो कुछ भी सीखते हैं वह आपके पूरे जीवन के लिए होता है।
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विमल साहू, प्रखंड महामंत्री लवकिशोर महतो, जिला मंत्री दुलाल स्वासी, रामपद महतो, कृष्णा दास, विश्वजीत प्रधान, मुरली प्रधान, महादेब महतो, कालीपद महतो, सत्या महतो, कार्तिक महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में शिवम स्पोर्टिंग ने पेनाल्टी शूटआउट में हिलटॉप अयोध्या को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि जापान हापन स्पोर्टिंग प्रतियोगिता के तीसरे और स्कॉर्पियो इलेवन चौथे स्थान पर रहे।