Spread the love

पुलिस के पहरे में तितिरबिलि गांव में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य; जम रहे विरोध कर रहे ग्रामीण . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

सरायकेला थाने के सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव में सड़क निर्माण योजना को पूरा करने को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शनिवार को दोपहर में भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर प्रशासन तितिरबिला गांव पहुंची। ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी हुई वे लोग भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन फोर्स ने ग्रामीणों को घेर रखा था। कुछ ग्रामीणों ने मौके पर विरोेध भी किया लेकिन फोर्स के आगे उनकी एक न चली और उनकी आंखों के सामने ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया। चूंकी आठ सौ मीटर सड़क का निर्माण तितिरबिला में होना है। इस कारण काम के समाप्त होने तक फोर्स की तैनाती क्षेत्र में रहेगी। ताकि ग्रामीण इसका विरोध नहीं कर पाए।

 


पुलिस के आंख के सामने नामजद घूमते रहे और नहीं कर पाई पुलिस उन्हें गिरफ्तार:-
सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने, पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में तितिरबिला के सात नामजद व 150 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गई थी। शनिवार को एक बार फिर से प्रशासन का विरोध करने के लिए ग्रामीणों के साथ आरोपित मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के सामने वे लोग विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
जबकि पूरा क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

 


आठ सौ मीटर सड़क का होना है निर्माण:-
सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुलिया होते हुए ओडिशा के तिरिंग बॉर्डर भाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन किसी भी हाल में सड़क निर्माण कार्य शुरू करना चाहती है, शनिवार को सैकड़ों की संख्या में पुलिस एवं सशस्त्र बल की तैनाती कर काम को दोबारा प्रारंभ कराया गया है। मामले को तितिरबिला गांव से एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति से मुलाकात कर अधिग्रहण एवं 800 मीटर बायपास सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की, लेकिन एसडीओ द्वारा ऊपरी आदेश का हवाला देकर दोबारा काम शुरू कर दिया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रहे मानिक महतो ने बताया कि सड़क एवं बायपास रोड निर्माण संबंधित नक्शा एवं कागजात की मांग प्रशासन से की गई है, लेकिन उनकी बातों को अनसुना किया गया है। इन्होंने पांचवी अनुसूची क्षेत्र और पेसा कानून का भी हवाला देकर सड़क निर्माण भूमि अधिग्रहण कार्य को रोके जाने की बात कही।

Advertisements

You missed