Spread the love

नेकी की दीवार बना आरआरआर सेंटर; एसडीओ और ईओ ने किया उद्घाटन…

सरायकेला Sanjay । पूर्व में स्थापित नेकी की दीवार को मेरा लाइफ मेरा स्वच्छ शहर राष्ट्रीय अभियान के तहत आरआरआर सेंटर यानी रिड्यूस, रीयूज एंड री साइकिल सेंटर के रूप में विस्तृत रूप से परिवर्तित करते हुए उसका शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार और सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा नारियल फोड़कर और अगरबत्ती दिखाकर किया गया। ट्रिपल आर सेंटर के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नागरिकों द्वारा इस्तेमाल किए हुए प्लास्टिक की वस्तुएं, पुरानी किताबें, इस्तेमाल किए गए कपड़े और जूते चप्पल सेंटर में दिए जा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

जिसे आगे के लिए भी पुनः उपयोगी और पुनर्निर्मित किया जा सकता है। इस प्रकार लोगों के घरों से निकलने वाले बेकार सामानों का रिसाईकिल कर उसे बेहतर तरीके से उपयोगी बनाया जा सकता है। उन्होंने अपने शहर को साफ एवं सुंदर बनाने में नगर पंचायत वासियों से सहयोग और योगदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सरायकेला नगर पंचायत के आम नागरिकों से अपील किया कि वे अपने घरों के अनुपयोगी बेकार सामानों को आरआरआर सेंटर में देकर मेरा लाइफ मेरा स्वच्छ शहर राष्ट्रीय अभियान में सहभागी बने। उन्होंने बताया कि मेरा लाइफ मेरा स्वच्छ शहर राष्ट्रीय अभियान 15 मई से जारी है।

जो आगामी 5 जून तक जागरूकता पूर्वक संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर प्रबंधक महेश जारिका, सीएलटीसी सुबोध सोरेन, कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह सहित नगर पंचायत कार्यालय कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed