Spread the love

काम में लापरवाही को लेकर बीईईओ ने 48 स्कूल के

प्रधानाध्यापक तथा सीआरपी से मांगा स्पष्टीकरण…..

सरायकेला: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने 48 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय से संबंधित सीआरपी से काम में लापरवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है.इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि सभी विद्यालयों को 25 जनवरी तक काम पूरा कर लेने का आदेश दिया गया था लेकिन 48 विद्यालय ऐसे है जहां काम को पूरा करना तो दूर की बात अभी तक काम करने की शुरुआत तक नहीं की गई है जिसके कारण ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा संबंधित सीआरपी से 24 घंटे के अंदर दिए गए काम को पूरा करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि यदि सरकारी विद्यालयों द्वारा 24 घंटे के अंदर काम को पूरा करते हुए स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचित किया जाएगा, वहीं निजी विद्यालयों के यू डाइस को रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

इन विद्यालयों के प्रधान से मांगा गया स्पष्टीकरण   :-

दूधी संकुल के केंद्रीय विद्यालय, प्र वि हेंसा, प्र वि संजय, प्र वि दिगरसाई, प्र वि कुदरसाई, प्र वि लाखोडीह,केंदुआ संकुल के प्र वि जोजो, उ म वि बांकसाई,प्र वि महालीमुरुप,हुदू संकुल के उ म वि हतनदा, प्र वि बालदेवपुर, प्र वि जंगलीखास, प्र वि कालाझोर, प्र वि महताबेड़ा, प्र वि मनोहरपुर, प्र वि नायाडीह, प्र वि पालोबेडा, प्र वि पोडाडीह, प्र वि उदयपुर, प्र वि उपरबेड़ा,भद्रुडीह संकुल के एमएसडीए पब्लिक स्कूल कदमडीहा, प्र वि सिनिसिदमा,सीनी संकुल के राजकीय बुनियादी स्कूल सीनी, एसई रेलवे इंटर कॉलेज सीनी, सप्तऋषि सेवा स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,संत जेवियर स्कूल सीनी,स्टेपमेरी स्कूल, प्र वि केंदुडीह, प्र वि पदमपुर सीनी, प्र वि रांकाकोचा, प्र वि सिदमा, प्र वि स्वर्णपुर,पठानमारा संकुल के प्र वि हडुआ,उ म वि जिलिंगबुरू, प्र वि बालीपोसी, प्र वि काशीपुर आदिवासी, प्र वि रगरगी, प्र वि उलिढीपा,नित्यानंद सीनी संकुल के प्र वि मसलेवा,बालक मध्य विद्यालय संकुल के डीके इंग्लिश मीडियम स्कूल,काशी साहू कॉलेज सरायकेला, न्यू रैनबो स्मार्ट इंग्लिश स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर महालिमुरूप, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर किता, एसटी रेजिडेंशियल हाई स्कूल संजय,तथा उमवि वार्ड नंबर 2 सरायकेला।

Advertisements

You missed