SARAIKELA SAMACHAR ………
द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के पत्रकार मिलन सम्मान
समारोह में पहुंचे राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन, कहा…..
(राज्य और जिले के विकास की गति में हर एक की भूमिका है महत्वपूर्ण)
सरायकेला। द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के तत्वाधान जिले के पत्रकार मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश ने शिरकत की।
मंत्री चंपाई सोरेन, कहा…..
कार्यक्रम के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन के हाथों पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य पत्रकारिता एक अच्छे लोकतंत्र का मजबूत आधार है। और राज्य सहित जिले के विकास की गति में हर एक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित :-
इस अवसर पर समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उपायुक्त के ओएसडी सह जिला मतस्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, कपाली थाना प्रभारी सतीश कुमार, जमशेदपुर सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित उर्फ बॉबी सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कवि कुमार, उमेश सिंहदेव, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, गणेश सरकार, गोलक बिहारी, समाजसेवी मनोज सिंह, नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, समाजसेवी सरोज सिंह, गायत्री स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु कुमार, गम्हरिया पीएचसी के सौरभ कुमार, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्र, केसरी गैस सर्विसेज के प्रोपराइटर अश्विनी कुमार केसरी, डॉ संजय कुमार गिरी, डॉ ज्योति, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे, मंत्री चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि चंचल गोस्वामी को द प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर जिले के लगभग सभी पत्रकार समारोह में शामिल रहे।