Spread the love

मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर सरायकेला पुलिस में नगर क्षेत्र में की फ्लैग मार्च .  .  .

सरायकेला : SANJAY

मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सरायकेला थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं लोगों में धारा 144 के नियम अनुसार उत्साह मनाने को लेकर क्षेत्र भर में सरायकेला पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

त्रजानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि सरायकेला पुलिस अधीक्षक द्वारा मिले निर्देशानुसार सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार क्षेत्र कई मोहल्लों से होते हुए कोर्ट मोड़ तक पुलिस टीम के साथ एक फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना के दरम्यान किसी भी राजनीतिक दल, आम लोग युवा युवतियों, महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए धारा 144 का पालन करते हुए उत्साह एवं अन्य कार्य करने को लेकर ध्यान आकर्षित कराना है। बताया गया है कि किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन अपराध की श्रेणी में माना जाएगा।

Advertisements

You missed