Spread the love

सरायकेला नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर सरायकेला एसडीओ और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने चलाया अभियान . . .

सरायकेला : SANJAY 

सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह एवं सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण करते हुए अतिक्रमित स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों द्वारा मुख्य रूप से पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, बाजार क्षेत्र, कालूराम चौक, मस्जिद रोड, संजय चौक एवं अटल चौक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर देखा गया कि कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने-अपने दुकानों के सामानों को आगे बढ़ाकर रोड तक लगा रहे हैं। साथ ही जहां-तहां ठेला लगा देने से यातायात बाधित हो रही है। और हमेशा जाम की स्थिति बन रही है।
इस दौरान सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह द्वारा ऐसे सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सभी कोई अपनी दुकानों को सड़क के किनारे की नाली के पीछे ले जाएं। और किसी भी तरह का अवैध निर्माण यदि हो तो उसे हटा लें। उन्होंने कहा कि ऐसे अतिक्रमण कार्यों के लिए यह आखरी मौका और चेतावनी है। परंतु इसके उपरांत आदेश की अवहेलना करने पर सोमवार से अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमित सामानों को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। इसी क्रम में अटल चौक पर वाहनों का जमावड़ा देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अटल चौक के किनारे की खाली सरकारी जमीन की साफ सफाई करवाते हुए टेंपो एवं अन्य वाहनों का पार्किंग लगवाना सुनिश्चित करें। जमीन की लेवलिंग करवाने के लिए उन्होंने उक्त स्थान पर स्टोन डस्ट गिराए जाने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया। अभियान के दौरान सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक सुमित सुमन, कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह, कर्मी प्रहलाद साहू, आकाश कर एवं बजरंग महंती सहित सरायकेला थाना के पुलिस बल मौजूद रहे।

Advertisements

You missed