Spread the love

रथ यात्रा की तैयारी को लेकर श्री जगन्नाथ सेवा समिति ने की बैठक . . . 

सरायकेला SANJAY 

आगामी रथ यात्रा 2023 की रूप रेखा तैयार करने के उद्देश्य से श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव की अध्यक्षता में गई। उक्त बैठक में सर्वप्रथम प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सरायकेला में पूरे हर्षोल्लाश के साथ परंपरागत तरीके से रथ यात्रा मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके तहत जगन्नाथ संस्कृति के अनुसार आगामी 4 जून को देव स्नान पूर्णिमा अनुष्ठान का आयोजन करने एवं उस दिन महाप्रभु को विशेष पूजा अर्चना के साथ विभिन्न प्रकार की खट्टा मीठा व्यंजन बना कर महाप्रभु को भोग चढ़ाया जाएगा एवं उस प्रसाद को भक्तों के बीच वितरण करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात 14 दिन के लिए भक्तों को महाप्रभु की दर्शन दुर्लभ हो जाता है क्योंकि भगवान स्वास्थ्य लाभ के लिए अन्नसर गृह में चले जाते हैं। 14 दिन के बाद भगवान का नेत्र उत्सव का पालन समिति द्वारा पूरा उल्लाष के साथ मनाने की निर्णय लिया गया।

उस दिन तीनों विग्रह भगवान बलभद्र, माता सुभद्रा एवं महाप्रभु श्री जगन्नाथ का विशेष सृंगार के साथ विशेष पूजा अर्चना एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का निर्णय लिया गया। 20 जून को महाप्रभु की पारंपरिक रथयात्रा प्रारम्भ होगी। उस दिन महाप्रभु की बड़ दांड रथ चौक से थाना चौक तक को विशेष रूप से सजाने एवं बड़ दांड में नगर की महिलाओं के बीच रंगोली लेखन प्रतियोगिता रखने की निर्णय लिया गया एवं सफल प्रतिभागी को समिति द्वारा पुरष्कार दे कर से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ इस वर्ष की रथयात्रा को भव्य तरीके से मनाने हेतु और भी बहुत सारे निर्णय लिया गया ।

आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से बादल दुबे, चंद्रशेखर कर, सुदीप पटनायक, चिरंजीवी महापात्र, प्रशांत महापात्र, लिपू महन्ती, राजेश मिश्रा, बद्री दारोग़ा, गणेश सत्पथी, ओड़िया संगठक दुखु राम साहू, परशुराम कबि, सुमित महापात्र, राजीव महापात्र, पुजारी पंडित ब्रह्मानंद महापात्र, सानू सारंगी, देबि प्रसन्न सारंगी एवं अन्य सभी जगन्नाथ प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed