Spread the love

एसपी आनंद प्रकाश ने किया फैमिली एसी रेस्टोरेंट का उद्घाटन . . .

  • सरायकेला : SANJAY 

जिला मुख्यालय से सटे टाटा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर अन्ना फैमिली ऐसी रेस्टोरेंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, पद्मश्री छुटनी महतो एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उद्घाटन के बाद एसपी ने रेस्टोरेंट में बने व्यंजनों का स्वाद भी चखा और कहा कि इसी तरह की गुणवत्ता बरकार रखें, स्वाद और गुणवत्ता से कतई समझौता न करें. उन्होंने प्रोप्राइटर बी रामा कृष्णा शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए तरक्की की कामना की. वहीं पद्मश्री छुटनी महतो ने कहे कि जिला मुख्यालय में ऐसे रेस्टोरेंट की नितांत आवश्यकता थी. यहां ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि हर तबके के लोगों को सुलभ भोजन मिल सके. एसी रेस्टोरेंट का मतलब केवल रसूखदारों के लिए ही न हो बल्कि सभी तरह के लोग जो जिला मुख्यालय आते हैं वे यहां आकर स्वाद का आनंद ले सकें. प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने भी जिला मुख्यालय में ऐसे रेस्टोरेंट को अच्छी शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे वेज, नॉनवेज और कुल्हड़ चाय का लुफ्त मिलना अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि मटन को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां होती है, मगर जिस तरह की प्रतिबद्धता प्रोपराइटर दिखा रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त स्वाद का लुफ्त मिलेगा. उद्घाटन के मौके पर सरायकेला नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पट्टनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सरायकेला बीडीओ, सीओ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एपीआरओ, मनोज सिंहदेव, प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार एवं सहित सरायकेला के कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

Advertisements

You missed