उपभोक्ता को परेशान करना बंद करें बिजली विभाग: विशु हेम्ब्रम…
सरायकेला Sanjay । झारखंड की गठबंधन सरकार द्वारा ग्रामीण विकास जोरों शोरों पर है। लेकिन इन दिनों विधुत विभाग से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हो रही है। वहीं जिले के राजनगर प्रखंड में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने जहाँ एक ओर अपने गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के विधुत विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यशैली से खासा नाराज दिख रहे है। क्योंकि राजनगर प्रखंड के विभिन्न सुदूरवर्ती गाँव से लगातार विद्युत विभाग की कई शिकायतें मिल रही है। ज्यादातर शिकायत बिजली बिल से संबंधित है। विभाग के रवैये से कई गांव के ग्रमीण परेशान है।
कई गांव में कई कई महीनों या वर्षों तक बिजली बिल नही पहुँचता और अचानक मोटी बिल का हवाला देकर बिजली कनेक्शन काट दिया जा रहा है। कहीं कहीं ऐसे भी देखने को मिलता है जिनके घर मे मीटर तक नही लगा और सात आठ वर्ष बाद एक मुश्त दस हजार से ज्यादा का बिल भेज दिया जा रहा है। और उपभोक्ता एक मुश्त बिल देने में असमर्थ है। और विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने विधुत विभाग की कार्यशैली पर रोष प्रकट करते हुए कड़ी शब्दों में चेतावनी दी। और कहा कि विद्युत विभाग ग्रामीणों को परेशान करना बंद करें एवं विभाग के अपने उपभोक्ताओं को सारी सुविधाएं दें। और अपनी कमियों एवं खामियां को दुरुस्त करें ताकि उपभोक्ता परेशान ना हो।