Spread the love

छात्रा रक्षा साहु राज्य में छठे पोजिशन पर सररायकेला का किया

नाम रौशन, निदेशक ने अच्छा प्रदर्शन कहा कि छात्रों को

गुणात्मक शिक्षा दिया जाना हमारा लक्ष्य है….

गम्हरिया (जगबंधु महतो) : मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना 2022 में सरायकेला के सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 9 के छात्रा रक्षा साहू ने 91. 67 प्रतिशत अंक लाकर जिले का टॉपर रही, यही नहीं छात्र रक्षा साहु पूरे राज्य में छठे पोजिशन पर रह स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है।

Advertisements
Advertisements

इसमें जुलाई में मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृति योजना 2022 का आयोजन किया गया था जिसमें सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल के 50 छात्र भाग लिए थे। स्कूल के आंचल अग्रवाल, स्नेहा दास एवं सोनिया महतो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय के निर्देशक विद्याधर दास एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। निदेशक विद्याधर दास ने कहा है कि छात्रों को गुणात्मक शिक्षा दिया जाना हमारा लक्ष्य है, आगे भी इस तरह का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा इसके लिए उन्हें बेहतर शिक्षा दिया जा रहा है।

Advertisements

You missed