Spread the love

ठनका ने बरपाया कहर; घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठे 15 वर्षीय बालक की गई जान. दुर्गा मैदान के समीप पीपल का पेड़ जलकर हुआ स्वाहा….

सरायकेला Sanjay । भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार की दोपहर सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की रिमझिम बारिश के साथ बादलों के तेज गर्जन और आकाशीय बिजली के चमकने का दौर चला। इसी क्रम में क्षेत्र में दो स्थानों पर ठनका गिरा। जिसमें पहली घटना में बांधडीह पंचायत के भालुबासा गांव में ठनका गिरने से गांव निवासी आठवीं कक्षा के छात्र 15 वर्षीय संदीप भगत की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली चमकने के क्रम में संदीप अपने घर के पास स्थित पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी दौरान ठनका गिरने से ठनके की चपेट में आकर संदीप की मौत हो गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय माठाडीह के आठवीं कक्षा का मृतक छात्र संदीप महतो के पिता मथुर महतो खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

ठनका गिरने की एक अन्य घटना में सरायकेला के दुर्गा मैदान के समीप स्थित पीपल का पेड़ ठनके की चपेट में आने से धू-धू कर जल उठा। जिसके बाद पीपल पेड़ के साथ बना चबूतरा भी पूरी तरह से जलने लगा। अचानक से हुई उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का भरपूर प्रयास किया। इसी दौरान दमकल के पहुंचने तक पीपल का पेड़ तकरीबन जल चुका था।

क्षेत्र में भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था। परंतु ठनके के साथ हल्की बारिश ने क्षेत्र में उमस को काफी बढ़ा दिया। जिससे देर शाम तक लोग परेशान दिखे।

Advertisements

You missed