Spread the love

क्षेत्रीय गौड़ समाज के वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का

हुआ आयोजन; माता के दरबार में मत्था टेक कर सभी ने की

सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना…

सरायकेला Sanjay : क्षेत्रीय गौड़ समाज महालिमोरुप के तत्वाधान में रविवार को सरायकेला के मुरुप स्थित दैवी स्थल माता ठाकुरानी दरह परिसर में गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वनभोज कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम क्षेत्रीय गौड़ समाज के पदाधिकारियो द्वारा माता ठाकुरानी देवी के पूजा स्थल में पूजा अर्चना कर समाज के सुख,शांति व समृद्वि की मंगलकामना की गयी। वनभोज के दौरान समाज के सर्वांगीण विकास व एकजूटता को लेकर समाज के पदाधिकारियो द्वारा सामाजिक परिचर्चा की गयी। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित क्षेत्रीय गौड़ समाज के सचिव नागेश्वर प्रधान ने समाज के लोगो से समाज के विकास में अपना अहम योगदान देने की बात कही।

Advertisements

कहा समाज के सभी लोगो के परस्पर सहभागिता से ही समाज का चहुमुंखी विकास हो सकता है। क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान ने कहा उच्च शिक्षा व आपसी एकता से ही समाज का विकास संभव है इससिए समाज के सभी सदस्य आपसी एकजूटता पर बल दे। वनभोज के दौरान क्षेत्रीय गौड़ समाज के वार्षिक कार्यक्रम का कैलेंडर पर विचार विमर्श करते हुए इसे अंतिम रुप दिया गया। वनभोज के दौरान समाज के ग्राम स्तर से लेकर पंचायत स्तत तक का सक्रिय कमिटि बनाने पर सहमति बनी। बताया गया समाज के लोगो में जागरुकता लाने के लिए गौड़ बहुल गावों में समाज के पदाधिकारियो द्वारा जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके बाद गौड़ समाज के उपस्थित सभी लोगो ने सामुहिक रुप से भोजन ग्रहण कर वनभोज का आनंद लिया। मौके पर क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, सचिव नागेश्वर प्रधान, कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, कृष्णा कुमार प्रधान, विष्णु प्रधान, यशवंत प्रधान, भैरव प्रधान, जगबंधु प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, अंतर्यामी प्रधान, मुरली प्रधान, नागेश प्रधान, विजय प्रधान व महावीर प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed