पोस्टर पर लगी तस्वीर पर कालिख पोतने और वीडियो बनाकर
वायरल करने के आरोप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पार्टी के
अनामिका सरकार को जारी किया कारण बताओ नोटिस….
सरायकेला Sanjay । बीते 19 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए पोस्टर पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पोस्टर में लगे तस्वीर पर कालिख पोतने और वीडियो बनाकर वायरल करने के अलावे पार्टी के सर्वमान्य प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया एवं फेसबुक आदि पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम ने पार्टी के अनामिका सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में उन्होंने कहा है कि अनामिका सरकार ने इस कृत्य के माध्यम से पार्टी के अनुशासन को भंग किया है। जो पार्टी के संविधान के खिलाफ है। प्रदेश अनुशासन समिति से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 7 दिनों के अंदर जिला अध्यक्ष के समक्ष अनामिका सरकार को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। जिला अध्यक्ष ने कहा है कि संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर अनामिका सरकार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।