Spread the love

दधी धुलोट के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय अखंड श्री श्री हरिनाम संकीर्तन…

सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड के पांड्रा स्थित हरि मंदिर में आयोजित की जा रही अखंड श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का दधी धूलोट के साथ समापन किया गया। श्री श्री हरि संकीर्तन समिति पांड्रा के तत्वाधान आयोजित किए जा रहे उक्त धार्मिक कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मेजबान घासीराम महतो एवं मनोज कुमार महतो हरि संकीर्तन समिति के श्री राधा कृष्ण संकीर्तन की धुन के साथ भगवान श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा को लेकर ग्राम क्षेत्र में भ्रमण किया गया। जहां प्रत्येक दरवाजे पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण का स्वागत करते हुए अबीर की होली खेली गई। इस अवसर पर सभी ग्रामवासी एक दूसरे के साथ अबीर और धूल की होली खेलते हुए ग्राम क्षेत्र का भ्रमण किए। वर्ष 1934 से गांव में आयोजित होती आ रही संकीर्तन के प्रति मान्यता रही है कि सफलतापूर्वक श्री श्री हरिनाम संकीर्तन संपन्न होने से गांव में महामारी का प्रकोप नहीं होता है। साथ ही ग्राम क्षेत्र से काली और बुरी साया दूर रहती है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed