आए प्राकृतिक आपदा में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हर संभव मदद किया जाएगा पुलिस अधीक्षक…
आदित्यपुर ए के मिश्र – सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर मे आए प्राकृतिक आपदा में घायलों को स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरंत त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के निर्देश पर अस्पताल पहुंचाया गया । आदित्यपूर थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान में बैठे स्थानीय लोगों द्वारा अचानक आए प्राकृतिक आपदा तूफान से बैठे लोगों के ऊपर दीवार गिर जाने से कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक बॉबी दास नामक दिंदली बस्ती के लगभग 22 वर्ष के युवक की मौत हो गई है । एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताएं गए हैं, और अन्य चार पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को मिली तुरंत करवाई हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किए गए ।इसके आलोक में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाएं ,और घायलों को इलाज कराया जा रहा है। वहीं आकाशवाणी चौक के पास कई बड़े-बड़े पेड़ गिर गए हैं ।जिससे आवागमन बाधित हो गया है। थाना प्रभारी स्वयं जेसीबी लेकर रास्ता को साफ कर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराने में लगे दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि मेरी पीड़ित एवं घायल व्यक्तियों के साथ पूरी संवेदना है। आय प्राकृतिक आपदाओं पर मेरी पूरी नजर है। हर जगह से जानकारी ली जा रही है, और सभी लोगों को हर संभव सहयोग किया जाएगा।