Spread the love

नवनिर्मित बस स्टैंड का उपयोग मां झुमकेश्वरी गेस्ट हाउस के रूप में हो : मनोज कुमार चौधरी…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आगामी 26 अप्रैल को आहूत नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लंबे समय से पारित प्रस्ताव सरायकेला स्थित मुख्य चौक चौराहों पर हाईमास्ट लाइट अधिष्ठापन कार्य का क्रियान्वयन करने, दो करोड़ की लागत से बना बस स्टैंड का एप्रोच रोड और अन्य समस्याओं के कारण अनुपयोगी साबित होने पर उक्त भवन को खंडहर होने से बचाने के लिए भवन को वर्तमान में मां झुमकेश्वरी अतिथि भवन के रूप में इस्तेमाल करने, माजना घाट स्थित नवनिर्मित पार्क के सौंदर्यकरण (हाईमास्ट टावर, स्ट्रीट लाइट, बच्चों के झूले, बैठने के बेंच व आवश्यक उपकरण) हेतु प्रस्ताव रखने, हाटटोला तालाब का सौंदर्यीकरण पर विचार विमर्श करने, राहगीरों एवं बाजार में आम जनों हेतु मुख्य चौक चौराहों में स्थाई पानी प्याऊ की व्यवस्था से संबंधित विचार विमर्श करने एवं टाउन हॉल का जीर्णोद्धार करने वाले प्रस्तावित/स्वीकृत योजना को जल्द शुभारंभ करने पर भी विचार विमर्श‌ संबंधित प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखने का आग्रह किया है। बस स्टैंड के लिए स्थल चयन के मामले पर उन्होंने बताया कि बहुमत के आधार पर बोर्ड द्वारा वहां पर ही बस स्टैंड बनाने का फैसला लिया गया था जो कि अब वर्तमान में गलत साबित हो रहा है।

Advertisements
Advertisements

You missed