कॉलेज में एमए की सीट बढ़ाने को लेकर छात्र संघ ने कुलपति के नाम
प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला Sanjay । काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला स्टूडेंट यूनियन द्वारा काशी साहू कॉलेज में एमए की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति के नाम कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि कॉलेज से स्नातक करने के बाद भी छात्र एमए में नामांकन से वंचित रह रहे हैं। अभी तक नामांकन से सरायकेला अनुमंडल और काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला से पढ़ने वाले बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया था। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश महतो, उप सचिव लक्ष्मण महतो, निशांत साहू, कुणाल महतो, कौशल मंडल कुंभकार, जयंत महतो और जगन्नाथ भास्कर उपस्थित रहे।
