Spread the love

ग्रामसभा कर बनाए जा रहे नोडेप कूड़ादान का ग्रामीणों ने किया विरोध…

सरायकेला Sanjay । बिना ग्रामसभा किए गांव में बनाए जा रहे नोडेप कूड़ादान का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इसे लेकर बड़ा काकड़ा साहेबगंज स्थित छऊ नाच अखाड़ा कुल्ही में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बड़ा काकड़ा पंचायत मुखिया मीना देवी, झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य कुलदेव महतो, शंकर महतो, बड़ा काकड़ा जलसहिया कलावती तियु, साहेबगंज जलसहिया अनीता महतो, उप मुखिया कोराली देशमुख, बड़ा काकड़ा ग्राम प्रधान श्याम पद महतो, साहेबगंज ग्राम प्रधान धीरेन महतो, सचिन महतो, गणेश सरदार, दुलाल सरदार, शंभू सरदार सीनियर, शंभू सरदार, प्रतिमा सूरीन, राजकुमार महतो, बृहस्पति महतो, गोविंद सरदार, संध्या जामुदा, लक्ष्मी बारी, सावन बारी, गुरा बारी एवं नोगेन महतो सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि बिना ग्रामसभा किए गांव में जो काम चल रहा है उसको अविलंब रोका जाएगा। और आगामी बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisements

You missed