Spread the love

जुए के नशे की चपेट में सरायकेला की युवा पीढ़ी, कारोबारी हो

रहे मालामाल, उजड़ रहे परिवार…..

सरायकेला Sanjay । सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में भी एक ओर जहां अवैध और नकली लॉटरी का कारोबार व्यवसाय का रूप ले चुका है। वही अब के समय में जुए का नशा क्षेत्र के विशेषकर युवा पीढ़ी को अपने आगोश में ले रहा है। विभिन्न गोपनीय स्थानों और खंडहरों में चल रहे जुआ के अड्डे की चर्चा सरायकेला बाजार में आम बनी हुई है। मजे की बात है कि क्षेत्र में वर्षों से चल रहे लॉटरी के अवैध धंधे और अब जुओं के अड्डे के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई या कार्रवाई का अभियान अब तक नहीं चला है। बहरहाल उक्त दोनों नशाबाज के कारोबारी बेखौफ और बिंदास होकर क्षेत्र में अपना कारोबार चला रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

जिसमें अवैध और नकली लॉटरी के शिकार जहां क्षेत्र के विशेष रुप से दिहाड़ी कमाने वाले हो रहे हैं। वही जुआ के अड्डे की लत में क्षेत्र के युवा पीढ़ी आ रहे बताए जा रहे हैं। चर्चा ए आम पब्लिक के बीच बताया जा रहा है कि क्षेत्र के प्रसिद्ध पूजा स्थल अखाड़ासाल के समीप, माजना घाट के समीप, नगर क्षेत्र के खंडहर हो चुके भवनों में और तथाकथित कुछ संभ्रांत कारोबारियों के घरों में भी जुआ के अड्डे संचालित बताए जा रहे हैं। उक्त दोनों ही मानसिक नशे के संबंध में क्षेत्र के बुद्धिजीवी भी कुछ बोलने से कतराते हुए देखे जाते हैं। दबी जुबान में बात सामने आती है कि आखिर की शिकायत करें तो कहां?

जिस कारोबार का स्पष्ट चेहरा भी सामने नहीं आता है। और समाज एवं युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। बताया जाता है कि इससे पीड़ित परिवार भी कहीं शिकायत नहीं कर पा रहा है। सिर्फ और सिर्फ अपनी किस्मत का रोना रोकर अपने मन को तसल्ली देने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसी जुओं के अड्डों पर अन्य नशों के साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लग रहा है। और जल्द ही ऐसे अवैध धंधों पर लगाम नहीं लगाया गया या फिर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना भी घट सकती है।

Advertisements

You missed