Spread the love

साढे आठ फीट लंबा अजगर सांप निकलने से टोले में मची अफरा तफरी; स्नेक कैचर राजा बारिक ने किया रेस्क्यू . . .

सरायकेला  : SANJAY

सरायकेला के कुदरसाई ऊपर टोला में सोमवार की सुबह तकरीबन साढे आठ फीट लंबा अजगर सांप दिखने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद लोग ने उत्सुकता से उक्त अजगर सांप को देखने के लिए जुटने लगे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारीक को दी। सूचना के साथ मौके पर पहुंचे राजा बारिक ने कड़ी मस्सकत के बाद उक्त लंबे अजगर सांप को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की।

जिसके बाद राजा बारिक ने उक्त अजगर सांप को ले जाकर समीप के कोपे जंगल उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ आये। मौके पर स्नेक कैचर राजा बारिक ने लोगों को बदलते मौसम के साथ बढ़ रहे सांपों के निकलने की समस्या से सावधान रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि घर में या उसके आसपास या फिर किसी भी स्थान पर सांप नजर आने से उसके साथ छेड़छाड़ करने से बचें। नहीं तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

Advertisements

You missed