Spread the love

सड़क दुर्घटना में तीन हुए घायल; दो रेफर . . .

सरायकेला संजय

सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी के जामबहाल के समीप शुक्रवार की देर शाम घटी एक सड़क दुर्घटना में पैदल चलकर रोड क्रॉस कर रहे जमशेदपुर के विजय कुमार सिंह सहित दो बाइक सवार अभिषेक पाठक और विश्वरूप शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां विजय कुमार सिंह और अभिषेक पाठक का पैर फ्रैक्चर होने और गंभीर चोटे आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि एक अन्य घायल विश्वरूप शर्मा का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमशेदपुर गोलमुरी के केबल टाउन निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपनी कार से किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सीनी आ रहे थे।

और सीनी जाने के रास्ते का पता पूछने के लिए जामबहाल के समीप सड़क किनारे कार रोककर रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक सरायकेला शाखा में काम करने वाले अभिषेक पाठक अपनी बाइक से विश्वरूप शर्मा के साथ ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे।

इसी क्रम में रोड क्रॉस कर रहे विजय कुमार सिंह की टक्कर बाइक से हो गई। और बाइक के भी अनियंत्रित होकर गिरने से घटना में तीनों ही घायल हो गए।

You missed