Spread the love

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ; एसडीओ

ने किया उद्घाटन…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़ाटांड़ खेल मैदान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटा मकर के शुभ अवसर पर बुधवार को एवरेस्ट क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, मुखिया दशरथ महाली व उप प्रमुख वासुदेव महतो ने संयुक्त रूप से हवा में बैलून छोड़कर किया।

मौके पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा कि हार जीत की चिंता ना करें खेल को खेल भावना के साथ खेलें सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि असफलता की चिंता ना करें क्योंकि हार से ही हमें जीत की प्रेरणा मिलती है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हमारे जिले के गांव-गांव में खेल प्रतिभा मौजूद हैं जरूरत है उन्हें मंच देकर आगे लाने की। सरकार इन खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेलो झारखंड जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

ताकि इन्हें मंच देकर इनकी प्रतिभाओं को विकसित किया जा सके। एसडीओ ने खिलाड़ियों को लक्ष्य लेकर लगन के साथ खेलने का आह्वान किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल से केरियर भी बनाया जा सकता है। इसलिए ध्यान केंद्रित कर खेलें। इस मौके पर मुंडाटांड कमिटी के मेंबर रमेश मुदी, तपन डोगरा, हंदु महतो, राहुल मुर्मू, भरत हंसदा, आस्तिक महतो आदि एवरेस्ट क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

जानकारी हो कि मुड़ाटांड़ में छोटा मकर के मौके पर एवरेस्ट क्लब की ओर से 14 एवं 15 दिसंबर को दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता एवं मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹101000 तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में 81000 रुपया दिया जाएगा। इनके अलावा तीसरे एवं चौथे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 41-41 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावे 16 दिसंबर को एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹10000 द्वितीय पुरस्कार ₹8000 और तृतीय एवं चौथे पुरस्कार ₹4000 दिया जाएगा। इस मौके पर 14, 15 एवं 16 दिसंबर को विराट मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया है।

Advertisements

You missed