Spread the love

सुशासन दिवस पर संसद भवन में विचार रखने के लिए

सरायकेला के शंभु शंकर बेहरा समेत 2 स्वयंसेवक दिल्ली

रवाना…

सरायकेला Sanjay : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महान शिक्षाविद पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती 25 दिसंबर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं सुशासन दिवस पर संसद भवन में अपना विचार व्यक्त करने के लिए सरायकेला के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शम्भु शंकर बेहरा शनिवार को रांची से नई दिल्ली संसद भवन के लिए रवाना हुए। शम्भु शंकर बेहरा ने बताया कि सुशासन दिवस पर वाजपेयी जी एवं मालवीय जी को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 25 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। जिसमे झारखंड से शम्भु शंकर बेहरा सहित 2 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है।

सभी स्वयंसेवक 25 दिसंबर को संसद भवन में इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित होंगे। इस सफलता हेतु शम्भु शंकर बेहरा को कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, काशी साहु महाविद्यालय सरायकेला के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुप्रभा टुटी ने शुभकामनाएं दी है । जानकारी हो कि शम्भु शंकर बेहरा प्रथम झारखंड छात्र संसद 2021 में सरायकेला-खरसावां जिले से चयनित होकर आदिवासी कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं झारखंड युवा सदन 3.0 में ईचागढ़ के विधायक की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।

Advertisements

You missed