सरायकेला : मगरकेला में अनियंत्रित ट्रेलर दुकान को तोड़ते हुए पलटा…
रिपोर्ट : रिविकांत गोप
राजनगर – सरायकेला मुख्य मार्ग के मगरकेला नव प्राथमिक विद्यालय के मोड़ के पास रुंगटा स्टील के पाइप लदा ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर सीताराम तिर्की के दुकान को ठोकर मारने के बाद पलट गई । जिससे ट्रेलर के चालक व सीताराम तिर्की का बेटा बाल बाल बचे । घटना बीते शाम लगभग आठ बजे की बतायी जाती है ।
मिली जानकारी के अनुसार रुंगटा स्टील प्लांट चालियामा से पाइप को लोड कर ट्रेलर गाड़ी राजनगर होते हुए सरायकेला की ओर जा रहे थे । जैसे ही ट्रेलर गाड़ी में लदा पाइप खोलकर गिरने लगा तो ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीताराम तिर्की के मोटरसाइकिल को रागड़ते हुए दुकान से टकरा गया । सीताराम तिर्की का बेटा भी आवाज सुनकर बाहर निकल रहा था कि सामने गाड़ी आते देख अंदर घुस गया । घटना के बाद पाइप मुख्य मार्ग में भी आने लगा । जिससे आवागमन बाधित हो गया । घटना की जानकारी थाना प्रभारी चंचल कुमार को सुचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे । दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दुकान के मालिक व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करने लगे । थाना प्रभारी द्वारा समझाने के साथ मन गए तथा सड़क पर पड़े पाइप को हटाने के बाद पुनः आवागमन शुरू हुआ।