Spread the love

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला के तत्वाधान आज जिले के तीन स्थानों पर लगेगा उर्जा मेला…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले के तीन स्थानों पर विद्युत से संबंधित समस्या के समाधान के लिए शनिवार को ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला के विद्युत कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार ने बताया कि जिला अंतर्गत सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला कार्यालय परिसर में, गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र के लिए रोड नंबर 14 दुर्गा मंदिर आदित्यपुर में तथा गम्हरिया क्षेत्र के लिए टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ दुर्गा पूजा मैदान के पास गम्हरिया में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा। ऊर्जा मेला में विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ नए विद्युत संबंध लेने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी।

तथा विद्युत भार बढ़ाने या घटाने संबंधी मामले निष्पादित किए जाएंगे। खराब एवं जले हुए मीटरों को 7 दिनों के अंदर बदलने, गलत विद्युत विपत्र या पूर्व में भुगतान किए गए विपत्रों का समायोजन नहीं होने की स्थिति में शिकायत दर्ज कराया जाएगा। उर्जा मित्रों के द्वारा विद्युत विपत्र नहीं देने संबंधित शिकायत का निपटारा किया जाएगा। विद्युत विपत्र भुगतान राजस्व संग्रहण केंद्र की जानकारी दी जाएगी। विद्युत लाइन, विद्युत ट्रांसफार्मर या विद्युत पोल मेंटेनेंस एवं बदलने के संबंध में समस्या का निराकरण किया जाएगा। ऊर्जा मित्र और लाइन स्टाफ या अन्य के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा। विद्युत स्पर्शाघात के कारण हुई जान मान के नुकसान संबंधी शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा। मौके पर झारखंड सरकार द्वारा दी जा रही एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने की जानकारी दी जाएगी।

You missed