विद्या भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित…
सरायकेला sanjay। विद्या भारती द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक गिरिडीह में आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की ओर से उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने भाग लिया। इस अवसर पर कोरोना काल में विद्यालय की उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्या भारती की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला कोरोना काल के समय भी बच्चों के पठन-पाठन के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा। बच्चों के नामांकन में भी कोई कमी नहीं आई। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने इसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। और कहा कि सभी के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। हमें चाहिए कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम हमेशा तत्पर रहें।
