Spread the love

विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटक्शन कमेटी की वर्चुअल ट्रेनिंग का हुआ आयोजन…

सरायकेला (संजय कुमार मिश्रा)। झालसा रांची तथा कैलाश विद्यर्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और इसकी इकाई बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से पूरे झारखंड मे विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटेकसन कॉमिटी के 96 सदस्यो को वर्चुअल ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इस क्रम मे 3 और 4 जून को विधिक सेवा प्राधिकर सिविल कोर्ट seraikell मे VLCPC seraikella के चार मेम्बर कल्यनी महतो, संतोषी महतो, रत्नई मह्तो और रंजू मण्डल को 2 दिनों का वर्चुअल ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीन स्तर पर उन्हें उक्त सम्बन्ध मे अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके और अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर सकेl ट्रेनिंग मे उन्हें चाइल्ड से संबंधित सरकारी योजनाओ जैसे foster एंड sponsership, चाइल्ड labour, बाल विवाह, बाल श्रम आदि की जानकारी दी गई l

Advertisements

You missed