बाहा परब में शामिल हुए जिला परिषद अध्यक्ष; कहा…..
संस्कृति और संस्कार हमारी पहचान है; भावी पीढ़ी के लिए इसे संभाल कर रखना हमारा पहला धर्म…
सरायकेला Saralkela । सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के सरगीडीह बस्ती में प्रकृति पर्व बाहा परब का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल हुए। मौके पर परंपरागत तरीके से जिला परिषद अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिसके बाद नृत्य संगीत के साथ उन्हें पूजा स्थल जाहेरथान ले जाया गया। जहां उन्होंने मत्था टेकते हुए क्षेत्र सहित राज्यभर और देश के के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार राज्य के चंहुमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। वही सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन के दिशा निर्देशन में जिले में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य झलक रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति और संस्कार हमारी पहचान है। जिसे आने वाली भावी पीढ़ी के लिए मूल रूप में संभाल कर और संजोकर रखना हम सभी का पहला धर्म और कर्म है। मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय बस्तीवासी बाहा परब कार्यक्रम में मौजूद रहे।