Spread the love

छह दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा किए गए सम्मानित . . .

प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव क्षेत्र के विकास करने में आएंगे काम: सोनाराम बोदरा।

  • सरायकेला  संजय

पंचायतों को सशक्त बनाने और विकास योजनाओं का खाका तैयार करने को लेकर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हैदराबाद में आयोजित किए जा रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल सरायकेला-खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को प्रशिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव क्षेत्र के विकास करने में काम आएंगे।

Advertisements
Advertisements

जिला परिषद के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड की पूरी टीम के साथ हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि प्रसिद्ध प्रशिक्षण से हम गरीबी उन्मूलन, स्वस्थ गांव, शिक्षित गांव, स्वच्छ भारत मिशन एवं पेयजल एवं स्वच्छता के ऊपर मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही एक्स वी फाइनेंस के प्लानिंग इंप्लीमेंट और अकाउंटेबिलिटी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

जीविकोपार्जन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। तथा जिला परिषद के माध्यम से रोजगार उत्पन्न करने की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए अपनी सोर्सेस आफ इनकम और टैक्सेबल इनकम से रोजगार उत्पन्न करने के विषय में बताया जा रहा है। तेलंगाना के विकासवाद जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एनआईआरडीपीआर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास पंचायत राज्य संस्था द्वारा भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि ओवरऑल यहां प्रशिक्षण में सभी कुछ अच्छा और क्षेत्र के विकास करने के तरीके से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिसका लाभ अवश्य ही क्षेत्र को मिलेगा।

Advertisements

You missed