डीडी स्टील कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ जिप सदस्य शंभू मंडल ने खोला मोर्चा; कहा…..
प्रदूषण और पर्यावरण विभाग जांच कर करे कार्रवाई; नहीं तो होगा बृहद जनांदोलन।
सरायकेला Sanjay। गम्हरिया प्रखंड के मुड़िया पंचायत अंतर्गत मसलवा गांव में स्थापित डीडी स्टील कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण ने पंचायत के 5 गांव क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। जिससे स्थानीय ग्रामीण जनों का जीना मुहाल होते जा रहा है। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर और पर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव देखा जा रहा है। उक्त बातें बताते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने कहा है कि यदि इस दिशा में जल्द ही आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो प्रभावित 5 ग्रामीण क्षेत्रों के खेत उर्वर हीन हो जाएंगे। और पेड़ पौधे सभी नष्ट हो जाएंगे। साथ ही स्थानीय बच्चे वृद्ध सभी इसकी चपेट में आकर गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदूषण विभाग और पर्यावरण विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही प्रभावित गांव के ग्रामीणों के साथ उपायुक्त से मिलकर डीडी स्टील कंपनी द्वारा अनियंत्रित रूप से फैलाए जा रहे प्रदूषण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि फैलाए जा रहे प्रदूषण से पेड़ पौधों और खेतों सहित घरों के भीतर तक भी डस्ट की परत जमा होने लगी है। जो पर्यावरण और स्वास्थ्य जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है।
