Spread the love

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रबंधन समिति की बैठक की

गई; 6 योजनाओं को दी गई स्वीकृति…..

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, डीएसपी चंदन कुमार वत्स, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के समक्ष जिले में डीएमएफटी फंड की राशि से प्रस्तावित योजनाओं पर सहमति प्राप्त कर उसे कमेटी के समक्ष पारित किया गया।

जिनमें इचागढ़ प्रखंड के देवलटांड गांव में रामाकांत के घर से जैन मंदिर होते हुए चौक तक पीसीसी पथ का निर्माण प्राप्त राशि ₹945100 की राशि की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार जिला अंतर्गत सभी प्रखंड को प्रशासनिक व्यय अंतर्गत एक लाख की दर से विमुक्त राशि की स्वीकृति दी गई। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत माजनाघाट पुलिया के पहुंच पथ एवं पुलिया के लघु मरम्मत कार्य के लिए ₹774500 की स्वीकृति दी गई। पुनीसिर पुलिस पिकेट में डीप बोरिंग से संबंधित कार्य पर कुल 3 योजनाओं की स्वीकृति दी गई।

जल अंतर्गत कल्याण विभाग से निर्मित संचालित छात्रावासों की मरम्मति जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया। तथा न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर में डीप बोरिंग एवं चहारदीवारी का निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर डीएमएफटी के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed